UP college admission-2024: उदय प्रताप स्वायत्तशासी कालेज प्रवेश परीक्षा

Join Whatsapp Group
Join Telegram channel

UP college admission-2024 : पवित्र पावन गंगा नदी के तट पर बसा ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहर वाराणसी, शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहा है। ऐसे में, वाराणसी में स्थित उदय प्रताप स्वायत्तशासी महाविद्यालय (Udai Pratap Autonomous College) उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक प्रतिष्ठित संस्थान है। सन 1909 में स्थापित, यह महाविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर कला, विज्ञान, वाणिज्य और कृषि के साथ-साथ कई अन्य क्षेत्रों में उच्च शिक्षा कार्यक्रम प्रदान करता है। आज, उदय प्रताप स्वायत्तशासी महाविद्यालय न केवल वाराणसी में बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में जाना जाता है।

यदि आप भी इस प्रसिद्ध संस्थान में अपना दाखिला कराने का सपना देख रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। आइए, उदय प्रताप स्वायत्तशासी महाविद्यालय में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया को विस्तार से समझते हैं।

UP college admission-2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

EventsImportant Dates
प्रवेश परीक्षा हेतू ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि10 अप्रैल 2024 से
प्रवेश परीक्षा हेतू ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि31 मई 2024 तक
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि31 मई 2024 तक
UG, PG और डिप्लोमा कक्षा में प्रवेश हेतू प्रवेश परीक्षा की सम्भावित तिथिजुलाई 2024 , प्रथम सप्ताह
प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित होने की सम्भावित तिथिजुलाई 2024 , तृतीय सप्ताह
प्रवेश हेतू काउंसिलिंग (Counseling) की सम्भावित तिथिजुलाई 2024 , अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ
UG= Under Graduate (B A, BSc{ Math & Bio}, BCom, BSc Ag) PG= Post Graduate (MA, MSc, MCom)

आवेदन शुल्क (Application Fee)

श्रेणीस्नातक (BA ,BSc, Bcom, BSc Ag)स्नातकोत्तर (MA, MSc, MCom)डिप्लोमा पाठ्यक्रम
(DCA, DICT,DIBT,CCC,
PGDCA, PGDES)
Gen/ EWS/ OBC850850300
SC/ST750750300
DCA= Diploma in Computer Application, DICT= Diploma in Information Computer Technology. DIBT= Diploma in Bio Technology, CCC= Course on Computer Concept, PGDCA= Post Graduate Diploma in Computer Application, PGDES= Post Graduate Diploma in Environment Science.

प्रवेश प्रक्रिया

UP college admission प्रक्रिया आम तौर पर निम्नलिखित तरीके से होती है-

  • ऑनलाइन आवेदन : कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upcollege.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • प्रवेश परीक्षा : डिप्लोमा कोर्स को छोड़कर शेष UG और PG कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है।
  • काउंसलिंग : प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है और काउंसलिंग में सीटों का आवंटन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है। डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश शैक्षणिक मेरिट के आधार पर होता है।
  • प्रवेश की पुष्टि : काउंसलिंग में सीट आवंटित होने के बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें।

आवश्यक दस्तावेज

UP college admission-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजो कीआवश्यकता होती है।

  • आधार कार्ड
  • एक रंगीन फोटो
  • आय प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (केवल आरक्षित वर्ग हेतू)
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • अधिभार प्रमाणपत्र (यदि लागू है तो)

CUET UG Admission- 2024 : केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक कक्षाओं में प्रवेश

स्नातक प्रवेश परीक्षा योजना

UP college admission-2024 हेतू सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतू परीक्षा दो घंटे की होगी तथा प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न होंगें। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। अधिकम अंक 150 होगा। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रश्नो का विवरण निम्नलिखित है।

पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित विषय
B.A.हिंदी, अंग्रेजी,भूगोल,अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, नागरिक शास्त्र , इतिहास व सामान्य ज्ञान
B.Sc.(Math)Physics, Chemistry and Math
B.Sc. (Bio)Botany,Zoology and Chemistry
BComलेखाशास्त्र, व्यवसायिक संगठन,मुद्रा एवं बैंकिंग,व्यवसायिक अर्थशास्त्र एवं भूगोल, व्यवसायिक गणित
BSc (Ag)मानसिक अभिक्षमता , रसायन विज्ञान, भौतिकी एवं गणित, वनस्पति एवं प्राणीशास्त्र, कृषि विज्ञान

स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा योजना

  • UP college admission-2024 हेतू अभ्यर्थी स्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष में लिए गये विषय / विषयों में ही प्रवेश परीक्षा दे सकते है। कृषि एवं वाणिज्य कक्षाओं में प्रवेश हेतू अभ्यर्थी कृषि एवं वाणिज्य स्तर के सभी विषयों में प्रवेश परीक्षा देंगे।
  • प्रवेश परीक्षा प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में 100 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा तथा परीक्षा अवधि दो घंटे की होगी।
  • आवेदन पत्रों की संख्या निर्धारित सीट के दोगुने से कम होने पर उस विषय में प्रवेश परीक्षा का अयोजन नही किया जायेगा तथा प्रवेश परीक्षा शुल्क वापस नही होगा। ऐसी दशा में अर्हकारी परीक्षा के आधार पर योग्यता क्रम के अन्य सभी नियमों का अनुपालन करते हुए प्रवेश हेतू अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

समापन (Conclusion)

उम्मीद है कि उदय प्रताप स्वायत्त महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है। याद रखें, UP college admission-2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया को समय पर पूरा करना और पात्रता मानदंडों को पूरा करना महत्वपूर्ण है। प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करें और काउंसलिंग के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाना न भूलें।

इस आर्टिकल में UP college admission-2024 के बारे में संपूर्ण विवरण को प्रस्तुत करने का यथा संभव प्रयास किया है। आशा है आप इस जानकारीयुक्त लेख को पढ़कर अवश्य लाभांवित हुये होंगे और दुसरों को भी लाभांवित कर पायेंगे। अंत तक इस जानकारी युक्त लेख को पढ़ने के लिये बहुत – बहुत धन्यवाद।

Some Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

सामान्य प्रश्नोत्तर (FAQs)

क्या UP college admission-2024 के लिए सभी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है?

सामान्यत: डिप्लोमा पाठ्यक्रम को छोडकर, सभी कार्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा अनिवार्य होती है। यह आपके चुने हुए पाठ्यक्रम पर निर्भर करता है। UP college admission-2024 की सटीक जानकारी के लिए कॉलेज वेबसाइट या प्रॉस्पेक्टस देखें।

क्या उदय प्रताप स्वायत्त महाविद्यालय छात्रावास की सुविधा प्रदान करता है?

हॉ, उदय प्रताप स्वायत्त महाविद्यालय छात्रावास की सुविधा प्रदान करता है।

UP college admission के लिए प्रवेश परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है?

UP college admission के लिएप्रवेश परीक्षा का पैटर्न आपके चुने हुए पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। परीक्षा तिथि, पैटर्न और पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

UP college admission के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया कैसी होती है?

UP college admission के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। काउंसलिंग में सीटों का आवंटन किया जाता है। आपको अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होता है।

Share this

1 thought on “UP college admission-2024: उदय प्रताप स्वायत्तशासी कालेज प्रवेश परीक्षा”

Leave a Comment