Mera Bill Mera Adhikar Yojana : 1 करोड की प्रोत्साहन राशि – मेरा बिल मेरा अ‍ॅधिकार योजना

Join Whatsapp Group
Join Telegram channel

Mera Bill Mera Adhikar Yojana भारत सरकार द्वारा लागू की गयी एक केंद्रीय योजना है । नागरिक हितों को केंद्र बिंदु मानकर समय-समय पर सरकार योजनाओ की घोषणा करती है और उस योजना को क्रियांवित करने के लिये अनेको प्रोत्साहन गतिविधियाँ भी करनी पडती है ताकि योजना के प्रति लोगों का रुझान बढे और लाभ भी मिले। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने जीएसटी बिलों में बढ़ोत्तरी के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू किया है। लोगो में इस योजना के प्रति उत्साह बढे इसके लिए सरकार 1 करोड़ रुपये तक का लाटरी इनाम देने की भी घोषणा की है।

इस आर्टिकल में योजना के प्रमुख बिंदुओ जैसे कि मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है, इस योजना की विशेषता क्या है, इसका लाभ किसको मिलेगा, पात्रता क्या है, आवश्यक दस्तावेज क्या लगेगा, और Mera Bill Mera Adhikar Yojana में आवेदन कैसे करें इत्यादि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Mera Bill Mera Adhikar Yojana क्या है ?

देश के सभी नागरिक टैक्स नियमों का पालन करें और व्यवसाय-से-उपभोक्ता लेनदेन को पारदर्शी बनाने हेतु वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तीय जवाबदेही को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं को जीएस्टी-अनुरुप चालान का अनुरोध प्रोत्साहित करने के लिए 1 सितम्बर 2023 को मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को लांच किया गया । इस योजना के प्रोत्साहन के लिये सरकार ने उपभोक्ताओं को मासिक एवं त्रिमासिक समय अंतराल पर लाटरी के माध्यम से नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी किया है।

योजना विवरण एक नजर में (Highlights)

योजना का नाममेरा बिल मेरा अधिकार
विस्तार क्षेत्रसमस्त भारतवर्ष
लागू तिथि1 सितम्बर 2023
उद्देश्यउपभोक्ताओं को जीएसटी युक्त चालान के अनुरोध के महत्व के बारे में शिक्षित करना
तथा टैक्स चोरी रोकना।
आवेदन प्रक्रियाआनलाईन
लाभार्थीसमस्त उपभोक्ता
आधिकारिक वेबसाईटhttps://web.merabill.gst.gov.in/

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के उद्देश्य

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के चार प्रमुख उद्देश्य है –

  • उपभोक्ताओं को जीएसटी युक्त चालान के अनुरोध के महत्व के बारे में शिक्षित करना।
  • उपभोक्ताओं को बिल मांगने के लिए प्रोत्साहित करना।
  • व्यवसायिक लेनदेन को और अधिक पारदर्शी बनाना।
  • GST यानी Tax की चोरी रोकना।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की विशेषताए

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की प्रमुख विशेषतायें इस प्रकार है-

  • यह योजना केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC- Central Board of Indirect Taxes and Customs) वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरु की गयी है।
  • इस योजना में लाभार्थी को लकी ड्रा के माध्यम से चुना जायेगा।
  • उपभोक्ताओं के लिये तीन पुरस्कार श्रेणियाँ बनाई गयी है : 1- दस हजार रुपये का पुरस्कार 2- दस लाख रुपये का पुरस्कार 3- एक करोड रुपये का पुरस्कार
  • दस हजार (10,000) रुपये का पुरस्कार 800 लोगो के लिये मान्य है।
  • दस लाख (1000000) रुपये का पुरस्कार दस लोगो के लिये मान्य है।
  • एक करोड (10000000) रुपये की धनराशि का पुरस्कार दो लोगो के लिये मान्य है।
  • ये पुरस्कार मासिक और त्रैमासिक समय अंतराल पर लकी ड्रा की पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से किये जायेंगे।
  • दस हजार और दस लाख रुपये की धनराशि वाले लकी ड्रा हर महीने किये जाते है।
  • एक करोड रुपये की धनराशि वाला लकी ड्रा हर तीसरे महीने (त्रैमासिक) किये जाते है।

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना पात्रता मानदंड

  • उपभोक्ता के पास जी एस टी के तहत पंजीकृत आपूर्तिकर्ताओं द्वारा जारी किया गया बिल होना चाहिये।
  • न्यूनतम चालान राशि (GST Bill) दो सौ रुपये का होना अनिवार्य है।
  • इस जीएसटी बिल को मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप या आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड करना अनिवार्य है ।
  • प्रति माह अधिकतम 25 चालान अपलोड किये जा सकते है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

आवश्यक दस्तावेज

  • जीएसटी युक्त चालान / बिल / रसीद
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक खाता विवरण
  • अन्य निर्दिष्ट दस्तावेज (यदि आवश्यक हुआ तो)

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

इस योजना में भाग लेने के लिए सबसे पहले मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप या आधिकारिक वेबसाईट पर सामन्य जानकारी के साथ पंजीकरण करना होता है। एक बार सफलतापूर्वक पंजीकृत होने के बाद, आपको महत्वपूर्ण चालान जानकारी जैसे विक्रेता का GSTN, चालान नंबर, आपके द्वारा भुगतान की गई कुल राशि और TAX विवरण दर्ज करने के बाद बिल या चालान को अपलोड करना होता है। इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिये तीन चरणों का पालन करना होता है।

1- अपना जीएसटी चालान इकट्ठा करें

जब आप किसी सामान की खरीदारी करें, होटल या रेस्टूरेंट में भोजन करें या सिनेमा देखने जाएं तो अपना जीएसटी युक्त चालान अवश्य प्राप्त करें।

2- विवरण की जाँच करें एवं बिल अपलोड करें

एकत्रित किये गये अपने जीएसटी युक्त चालानों/ बिलों को Mera Bill Mera Adhikar Yojana एप या वेबसाईट पर ओपलोड करें।

3- मासिक पुरस्कारों के लिए पात्र बनें

एक बार GST युक्त चालन या बिल अपलोड होने के बाद, आप संभावित रूप से हर महीने पुरस्कार जीतने की दौड़ में बने रहेंगे। यदि आप भाग्यशाली हुये तो ईनाम जीत पायेंगे ।

आनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले Mera Bill Mera Adhikar मोबईल एप या आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर Sign Up बटन पर क्लिक करने पर एक फार्म खुलता है । जिसमे दस्तावेज के अनुसार नाम और मोबाईल नम्बर डालकर Submit बटन पर क्लिक करते ही OTP सत्यापन स्क्रीन खुल जाती है।
  • OTP सफलतापूर्वक सत्यापित हो जाने के बाद इनवाइस अपलोड की स्क्रीन खुलती है।
  • इनवाइस अपलोड कर देने के बाद सबमिट इनवाइस की स्क्रीन खुलती है जिसमें GSTN, Invoice Number , Date of Invoice, Total Amount, Mode of Payment आदि विवरण को डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने का संदेश प्रदर्शित होता है।
  • अब Mera Bill Mera Adhikar Yojana में पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। लकी ड्रा के लिये आपका आवेदन स्वत: अग्रेसित हो जाता है ।

मेरा बिल मेरा अधिकार एप(App)

मेरा बिल मेरा अधिकार एप्लीकेशन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप Android और IOS दोनों प्लेटफार्म के लिये उपलब्ध है। सामान्यत: इसे कोई भी नागरिक डाउनलोड कर सकता है।

पुरस्कार राशि के लिये दावा कैसे करे

यदि लकी ड्रा के माध्यम से कोई विजेता घोषित होता है तो उसको SMS, मोबाइल ऐप नोटिफिकेशन और वेब पोर्टल पर घोषणाओं के माध्यम से सुचित किया जाता है। पुष्टि के लिए पंजीकृत मोबाईल पर एक SMS और मोबाईल ऐप के अंदर एक संदेश भेजा जायेगा। संदेश प्राप्त होने के बाद अपने पुरस्कार का दावा करने के लिए, विजेता को अपना पैन नंबर (PAN Number), आधार नंबर (Aadhaar Number), बैंक अकाउंट की जानकारी मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप या वेबसाईट पर दर्ज करना होता है। मूल दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड ,पैन कार्ड, बैंक पासबुक तथा मूल अपलोड किया गया चालान और सरकार द्वारा समय-समय पर निर्दिष्ट कोई अन्य आधिकारिक दस्तावेज प्रस्तुत भी करना होता है।

सभी निर्दिष्ट औपचारिकता पूरी होने के बाद पुरस्कार राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

योजना का विस्तार क्षेत्र

पायलट प्रोजेक्ट के रुप में सबसे पहले यह योजना असम, गुजरात और हरियाणा राज्यों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों पुडुचेरी, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली में शुरू की गयी थी। किंतु अब यह योजना पूरे भारतवर्ष में सभी उपभोक्ताओं के एक समान रुप से लागू है।

हेल्पडेस्क

आधिकारिक वेबसाईटयहाँ क्लिक करे
हेल्पलाईन नम्बर18001034786
होमपेजयहाँ क्लिक करे

सामान्य प्रश्नोत्तर (FAQ)

Q: मैं Mera Bill Mera Adhikar Yojana में कैसे भाग ले सकता हूँ ? 

Ans: Mera Bill Mera Adhikar Yojana का ऐप डाउनलोड करके उसके दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने चालान अपलोड करके आप इस योजना में भाग ले सकते हैं।

Q: क्या Mera Bill Mera Adhikar Yojana में भागीदारी के लिए कोई अंतिम तारीख है ?

Ans: हां, यदि आप Mera Bill Mera Adhikar Yojana में भाग लेने के पात्र हैं तो एक महीने के लिए जारी चालान अगले महीने की 5 तारीख तक अपलोड अवश्य  करें।

Q: Mera Bill Mera Adhikar Yojana में पात्रता के लिए न्यूनतम चालान राशि क्या है ? 

Ans: Mera Bill Mera Adhikar Yojana में पात्रता के लिए न्यूनतम  चालान राशि 200 रुपया है।

Q: क्या Mera Bill Mera Adhikar Yojana में पेट्रोल/ डीजल रसीदें योजना के लिए मान्य हैं ?

Ans: नहीं, पेट्रोल या डीजल की रसीदें Mera Bill Mera Adhikar Yojana के पात्र श्रेणियों का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वे जीएसटी के अंतर्गत नहीं आती हैं।

Q: क्या घरेलू एलपीजी सिलेंडर बिल Mera Bill Mera Adhikar Yojana के लिए वैध हैं ?

Ans: हां, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के चालान Mera Bill Mera AdhikarYojana योजना में भागीदारी के लिए मान्य हैं।

Q: Mera Bill Mera Adhikar Yojana में अपलोड के लिए किस प्रकार के चालान मान्य किए जाते हैं ?

Ans: केवल व्यवसाय से उपभोक्ता (B2C) लेनदेन से संबंधित चालान ही अपलोड किये जा सकते है। चालान या बिल उस विक्रेता द्वारा जारी होना चाहिए जो जीएसटी के तहत पंजीकृत है और ऐसे अंतिम उपभोक्ता या ग्राहक को जारी किया जाना चाहिए जो जीएसटी-पंजीकृत नहीं है।

Share this

2 thoughts on “Mera Bill Mera Adhikar Yojana : 1 करोड की प्रोत्साहन राशि – मेरा बिल मेरा अ‍ॅधिकार योजना”

Leave a Comment