UP Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana: मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ. प्र. – सोलर फेसिंग का झटका यंत्र

Join Whatsapp Group
Join Telegram channel

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana किसानों की मदद के लिए शुरु की गई है। उत्तर प्रदेश में भटकते जानवरों की संख्या लगातार बढ रही है। जिसके परिणाम स्वरुप खेतों में उगने वाली फसलों को इन आवारा पशुओं के द्वारा भारी नुकसान होता है, फलस्वरुप किसानों की फसल पैदावार और आमदनी कम हो जाती है। अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए किसान विभिन्न उपायों का सहारा लेते हैं, लेकिन सफलता पाना अक्सर मुश्किल होता है। इस समस्या का समाधान करने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार ने मुखमंत्री खेत सुरक्षा योजना की शुरुआत की है।

इस लेख में हम उत्तर प्रदेश खेत सुरक्षा योजना के विवरण पर प्रकाश डालेंगे, इसके उद्देश्य को समझाने का प्रयास करेंगे और उन किसानों के लिए जो इस योजना का लाभ उठाने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए आवेदन प्रक्रिया को भी स्पष्ट करेंगे।

Table of Contents

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना क्या है ?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 2023 के जुलाई महीने में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की शुरुआत की है। इस योजना को सोलर फेंसिंग योजना के नाम से भी जाना जाता है। उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की बढती संख्या और जंगली जानवरों के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान होता है। इस संकट को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना लांच करके फसलों के अनावश्यक नुकसान को रोकने के लिये किसान हित में कारगर कदम उठाई है।

इस योजना के अन्तर्गत, किसानों के खेतों को बाड़ से घेरकर रखा जाएगा और उन बाड़ों में सोलर एनर्जी द्वारा चलाया जाने वाला 12 वोल्ट का करंट प्रवाहित किया जाएगा। इसके परिणामस्वरूप, अगर कोई जानवर खेत में प्रवेश करने का प्रयास करता है, तो उसे हल्का करंट लगेगा। इस करंट से जानवर की मौत बिल्कुल नहीं होगी , लेकिन करंट के झटका से जानवर डरकर भाग जायेगा जिससे फसल नुकसान होने से बच जायेगी।

जब कोई पशु या जंगली जानवर जैसे कि नीलगाय, सूअर, बंदर आदि खेत में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे, तो करंट लगने पर झटका के साथ सायरन भी बजेगा, जिसके परिणामस्वरूप जानवर वहां से डरकर दूर भाग जायेंगे। हम आपको यह स्प्ष्ट करा दे कि इस उपकरण के झटके से किसी भी व्यक्ति , जानवर या पशु-पक्षी की जान नही जायेगी।

योजना विवरण एक नजर में (Highlights)

योजना का नामUP Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana
विस्तार क्षेत्रउत्तर प्रदेश
लागू तिथिजूलाई -2023
उद्देश्यआवारा पशुओं एवं जंगली जानवरों के प्रकोप से फसलों की सुरक्षा करना।
लाभकिसानों को सोलर फेसिंग झटका यंत्र दिया जायेगा।
आवेदन प्रक्रियाअभी आफलाइन है , किंतु कुछ समय बाद आनलाईन उपलब्ध होगी।
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के समस्त किसान
आधिकारिक वेबसाईटजल्द ही जारी होगी

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना  के उद्देश्य (Objective)

उत्तर प्रदेश में अधिकांश किसान परिवार खुद के खेतों में स्वयं खेती करते हैं, लेकिन बड़े पैमाने पर आवारा जानवरों की उपस्थिति उनके लिए एक समस्या खड़ी है। कई बार जब किसान किसी भी कारण से अपने खेत से बाहर चले जाते है तो उनके खेतों में आवारा जानवर घुस जाते हैं, जो मौजूदा फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके कारण, किसानो को अपनी फसल पैदावार में भारी मात्रा में नुकसान उठाना पडता है। कुछ किसान तो अपने खेतों में झोपडी लगाकर मौसम और बाहरी खतरे का परवाह किये बिना दिन-रात अपने खेत में ही रहकर निगरानी करते है। इस योजना के प्रमुख उद्देश्य इस प्रकार है-

  • किसानों द्वारा उगाई जाने वाली फसलों को आवारा पशुओं के प्रकोप से बचाना।
  • किसानों की फसल उत्पादन क्षमता और आय को बढाना।
  • जंगली जानवरों और आवारा पशुओं के डर और भय के बिना गुणवत्तापूर्ण उपज पैदा करना।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना की विशेषताएं (Features)

  1. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश खेत सुरक्षा योजना की शुरुआत की है।
  2. इस योजना को सामान्यत: “सोलर फेंसिंग योजना” के नाम से भी जाना जाता है।
  3. यह योजना मुख्य रूप से किसान भाइयों के लिए आरंभ की गई है।
  4. सरकार ने इस योजना के लिए करीब 350 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
  5. योजना के तहत, सरकार द्वारा लघु और सीमांत किसानों को 60 प्रतिशत या ₹143000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  6. यह सहायता प्रति हेक्टेयर की लागत पर मिलेगी।
  7. उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने इस योजना के ड्राफ्ट को तैयार किया है।
  8. जल्द ही उत्तर प्रदेश खेत सुरक्षा योजना को कैबिनेट की मंजूरी प्राप्त होने की उम्मीद है।
  9. कैबिनेट की मंजूरी प्राप्त होने के बाद, योजना को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना हेतू योग्यता (Eligibility)

  • इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी किसान परिवारों को प्राप्त होगा।
  • इस योजना में छोटे एवं लघु-सीमंत किसानों को प्राथमिकता दी गयी है।
  • योजना का लाभ केवल खेती करने वाले पात्र किसान भाइयों को ही मिलेगा।
  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले किसान भाइयों को योजना में आवेदन करने का अवसर होगा।
  • योजना का लाभ महिलाओं और पुरुषों दोनों किसान परिवारों को मिलेगा।

कन्या सुमंगला योजना

UP Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana हेतू आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • खतौनी
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • एक फोटो

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना से लाभ

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के निम्नलिखित लाभ इस प्रकार है-

  • फसलों को आवारा पशुओं तथा जंगली जानवरों द्वारा किये जाने वाले नुकसान से बचाना।
  • सोलर फेंसिंग सिस्टम की कुल लागत का 60% धनराशि सरकार द्वारा वहन की जायेगी।
  • प्रति हेक्टेयर अधिकतम 1.43 लाख रुपये तक की सहायता का प्राविधान है।

सरकार द्वारा आवंटित बजट

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरुवात में Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana के लिये 75 करोड रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया था किंतु अब इसे बढाकर 350 करोड रुपये कर दिया गया है।

आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana अभी जल्द ही लांच की गयी है इसलिये आनलाईन आवेदन की व्यवस्था अभी नही है । किंतु कुछ समय बाद आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी जायेगी। फिलहाल अभी इस योजना के लिये आवेदन प्रक्रिया आफलाइन मोड में ही उपलब्ध है।

आफलाईन आवेदन प्रकिया

  • आवेदक को अपने क्षेत्रीय ब्लाक से कृषि विभाग के कार्यालय से एक आवेदन फार्म लेना होगा।
  • इस फार्म को भरकर उसी कार्यालय में जमा कर देना है।
  • फार्म जमा करने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया विभाग द्वारा की जाती है।
  • आवेदक का फार्म सही पाये जाने पर अनुमानित लागत का आकलन किया जाता है।
  • लागत का आकलन करने के लिये सर्वे टीम किसान के खेत पर जाती है।
  • अनुमानित लागत का आकलन हो जाने के बाद किसान को सुचना दी जाती है।
  • सुचना प्राप्ति के बाद निर्धारित अवधि के अंदर किसान द्वारा अपने हिस्से की धनराशि को बैंक मे जमा करना होता है।
  • धनराशि जमा करने के बाद सम्बंधित कम्पनी द्वारा किसाब के खेत पर बाढ (घेराबंदी) सहित सोलर फेंसिंग सिस्टम लगा दिया जाता है।

हेल्प डेस्क (Help Desk)

आधिकारिक वेबसाईटजल्द ही उपलब्ध होगी
सम्पर्क नम्बरजल्द ही उपलब्ध होगा
होम पेज यहाँ क्लिक रें

सामान्यत: पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर (FAQ)

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana कब शुरु की गयी ?

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana जुलाई 2023 में शुरु की गयी।

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana किस राज्य के किसानों के लिये है ?

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana केवल उत्तर प्रदेश राज्य केकिसानों के लिये है।

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana में कुल कितने रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है?

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana में कुल लागत का 60% धनराशि की सहायता मिलती है ।

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana में लगने वाले सोलर फेंसिंग सिस्टम के झटके से पशु की मौत हो सकती है क्या?

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana में लगने वाले सोलर फेंसिंग सिस्टम के झटके से किसी भी पशु, जानवर, पक्षी या मनुष्य की मौत नही हो सकती है।

Share this

2 thoughts on “UP Mukhyamantri Khet Suraksha Yojana: मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ. प्र. – सोलर फेसिंग का झटका यंत्र”

Leave a Comment