[Registration]: ABHA Card Benefits: स्वास्थ्य का साथी : आभा कार्ड

Join Whatsapp Group
Join Telegram channel

Ayushman Bharat Health Account (ABHA-आभा) भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गयी एक महत्वपूर्ण पहल है। अब जरुरत है कि ABHA card Benefits को लोग समझे और उसका उपयोग करे। जिसका उद्देश्य देश के सभी नागरिकों के लिए एक डिजिटल हेल्थ आईडी और एक पोर्टल प्रदान करना है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपने सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड एक ही स्थान पर रख सकते है और आवश्यकता पडने पर उन्हें अपने डॉक्टर्स और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ साझा कर सकेंगे। ABHA एक सुरक्षित और गोपनीय प्लेटफॉर्म है, आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड केवल आपके द्वारा ही एक्सेस किए जा सकते हैं और आप ही उसे दूसरों के साथ साझा करने का निर्णय ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में आभा (ABHA) कार्ड क्या है, Abha card benefits (लाभ) कैसे ले सकते है , क्यों जरुरी है, आभा कार्ड की पंजीकरण प्रक्रिया क्या है और कहॉ पर इसका उपयोग होता है इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रस्तुत है।

आभा कार्ड(ABHA Card) क्या है ?

Abha card benefits को समझने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि आभा कार्ड वास्तव में है क्या और इसकी आवश्यकता क्यों महसूस की गयी ।

आभा (Abha) कार्ड, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत जारी किया गया एक 14 अंकीय अनूठी संख्या का डिजिटल स्वास्थ्य पहचान कार्ड है। आभा कार्ड को हेल्थ आईडी कार्ड (Health ID Card) के नाम से भी जाना जाता है। आभा कार्ड में किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रुप में संग्रहीत किया जाता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां आसानी से मिल जाती है।

आभा कार्ड संक्षिप्त तालिकावत विवरण (Highlights)

योजना का नामआभा (Abha) कार्ड [ABHA Card Benefits]
विस्तार क्षेत्रसंपूर्ण भारतवर्ष
लागू तिथि23 September -2018
उद्देश्यएक डिजिटल स्वास्थ्य आईडी प्रदान करना।
लाभएक ही प्लेटफ़ॉर्म पर अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड जैसे बीमारी और ईलाज का विवरण
,लैब रिपोर्ट, नुस्खे और निदान की जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
लाभार्थीभारत का कोई भी नागरिक
आवेदन प्रक्रियाआनलाईन
आधिकारिक वेबसाईटयहॉ क्लिक करें

आभा कार्ड के उद्देश्य (Objectives)

ABHA कार्ड भारत में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बेहतर बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह लोगों को अपने स्वास्थ्य के बारे में गहराई से जानने, उचित नियंत्रण रखने और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्राप्त करने में मदद कर सकता है। ABHA Card Benefits को जानने से पहले इस कार्ड के निम्नलिखित उद्देश्य को जान लेना आवशय्क है।

  • लोगों को अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से संग्रहीत और आवश्यकता पडने पर किसी भी स्वास्थ्य प्रदाता के साथ साझा करने में सक्षम बनाना
  • डॉक्टर्स को रोगियों के स्वास्थ्य के पिछले उपचारों, वर्तमान स्थितियों और एलर्जी के बारे में अधिक जानकारी तक पहुंचने में सक्षम बनाना। ताकि बेहतर निदान और उपचार प्रदान किया जा सके।
  • रोगियों के स्वास्थ्य का रिकॉर्ड एक ही स्थान पर डिजिटल रुप में उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को अधिक कुशल और प्रभावी बनाना।
  • अस्पताल में भर्ती होने पर रोगियों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड उपब्ध होने से डॉक्टर्स द्वारा त्वरित और बेहतर ईलाज प्रक्रिया शुरु करने में मदद पहुचाना।
  • डॉक्टर्स को रोगियों के स्वास्थ्य संबंधी इतिहास के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना। जिससे निदान प्रक्रिया को और अधिक उच्चीकृत किया जा सके।
  • रोगियों को अपने स्वास्थ्य के बारे में अधिक जागरूक होने और बेहतर निर्णय लेने के लिये अपनी स्वास्थ्य स्थिति का खुद से ट्रैक करने में मदद करना।

आभा (Abha) कार्ड की विशेषताए :

आभा कार्ड की विशेषताओं को जानना अत्यंत आवश्यक है ताकि लाभार्थी ABHA Card Benefits को अच्छी तरह से समझ सके । आभा कार्ड की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित है-

  • आभा कार्ड संपूर्ण भारतवर्ष में मान्य है।
  • यह कार्ड आयुर्वेद , होमियोपैथ, एलोपैथ, युनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा सहित सभी आयुष उपचार केंद्रों पर मान्य है।
  • आभा कार्ड सरकारी और प्राईवेट दोनो अस्पतालों में उपयोगी है।
  • यह कार्ड अनुभवी और विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ आडियों और वीडियों काल के माध्यम से मुफ्त चिकित्सा सलाह भी उपलब्ध कराता है।
  • आपात स्थिति में आभा कार्ड धारकों को मुफ्त एम्बुलेंस सेवाए भी प्रदान की जाती है।
  • इस कार्ड के माध्यम से मुफ्त वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण तक पहुचं उपलब्ध हो जाती है।

आयुष्मान भारत योजना

ABHA के लाभ (ABHA Card Benefits)

ABHA Card Benefits (Benefits of Abha Card) के बारें में बात की जाय तो इसके निम्नलिखित लाभ है‌ –

  • ABHA के माध्यम से आप अपने सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड, जैसे कि आपके डॉक्टरों के पर्चे, लैब रिपोर्ट, और अस्पताल के रिकॉर्ड एक ही स्थान पर एक्सेस कर सकेंगे। इससे आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में बेहतर जानकारी रखने और अपने डॉक्टरों के साथ बेहतर संवाद करने में मदद मिलेगी।
  • ABHA के माध्यम से आप अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड अपने डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ सुरक्षित तरीके से साझा कर सकेंगे। इससे उन्हें आपके स्वास्थ्य के बारे में बेहतर जानकारी प्राप्त करने और आपके लिए बेहतर उपचार योजना बनाने में मदद मिलेगी।
  • ABHA एक सुरक्षित और गोपनीय प्लेटफॉर्म है, जो ब्लॉकचेन तकनीक1 का उपयोग करता है। इसका मतलब है कि आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड केवल आपके द्वारा ही एक्सेस किए जा सकते हैं और आप ही उसे दूसरों के साथ साझा करने का निर्णय ले सकते हैं।
  • ABHA एक डिजिटल हेल्थ आईडी है, जिसे आप अपने साथ ले जा सकते हैं। इससे आपको यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड हमेशा आपके पास उपलब्ध है, चाहे आप कहीं भी हों।
  • आभा कार्ड होने से ईलाज के लिये अस्पतालों में लम्बी कतार में खड़ा नही होना पडता है।

ABHA के लिए पंजीकरण कैसे करें?

ABHA Card Benefits प्राप्त करने के लिये सबसे पहले आपको इसके लिये पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसका पंजीकरण एक बहुत आसान प्रक्रिया है। ABHA Card पंजीकरण करने के लिये उपलब्ध तीन तरीको में से किसी एक का उपयोग करके लाभार्थी अपने आप को पंजीकृत कर सकता है।

  1. ABHA ऐप द्वारा
  2. ABHA वेबसाइट द्वारा
  3. हेल्थकेयर सुविधा केंद्र द्वारा

उपरोक्त तीनो माध्यमों के द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया लगभग एक समान है। पंजीकरण के चरण निम्नलिखित है-

  • ABHA (आभा) कार्ड बनाने के लिए सर्वप्रथम आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर “Create ABHA Number” का एक बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको कार्ड बनाने के लिए दो विकल्प आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाई देंगे।
  • फिर दोनों में कोई एक विकल्प चुनने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर चुने गये विकल्प (आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस) का नंबर टाइप करें।
  • इसके बाद I Agree विकल्प के चेक बॉक्स को टिक मार्क करें और कैप्चा कोड भरकर Next बटन पर क्लिक करें। अब आपके द्वारा दर्ज (पंजीकृत) मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
  • ओटीपी दर्ज करते ही एक फार्म खुल जाता है इस फार्म में मांगी गयी आवश्यक जानकारी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद My Account सेक्शन में जाकर अपना फोटो अपलोड करे और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपका फार्म सफलतापूर्वक भरा जा चुका है और आभा कार्ड जनरेट हो जायेगा, आप इसे डाउनलोड (Download) या प्रिंट (Print) कर सकते हैं।

लाभार्थीगण उपर बताये गये चरणबद्ध तरीके से कार्ड बना कर ABHA Card Benefits ले सकते है।

ABHA का उपयोग कैसे करें?

ABHA का उपयोग करना बहुत आसान है। एक बार जब आप पंजीकृत हो जाते हैं, तो आपको एक ABHA आईडी और एक पासवर्ड दिया जाएगा। आप इस आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके ABHA ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

लॉग इन करने के बाद, आप अपने सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड देख पाएंगे। आप अपने डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड भी साझा कर पाएंगे।

एक छात्र- एक लैपटॉप योजना

ABHA App से टोकन/पर्ची कैसे बनाये

आप अपने ABHA आईडी के माध्यम से किसी अस्पताल में ओपीडी (OPD)2 हेतू टोकन या पर्ची प्राप्त करने के लिये लम्बी कतार में खड़ा होने से बच सकते है। यदि आप लम्बी कतार में खड़ा होने से बचने के लिये ABHA Card Benefits चाहते है तो निम्नलिखित प्रक्रिया करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में आभा एप डाउनलोड करना होगा।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नं० और OTP के माध्यम से एप को लागिन कर लिजिये।
  • एप में उपर दाई तरफ क्यू आर कोड का प्रतीक होता है, जिसपर क्लिक करते ही कैमरा खुल जाता है।
  • अब आपको अस्पताल के ओपीडी काउंटर के बाहर लगे क्यू आर कोड को स्कैन कर लेना है।
  • क्यू आर कोड को स्कैन करते ही आपको एक टोकन नं० मिल जाता है।
  • यह एप सिर्फ टोकन नं० ही नही देता है बल्कि यह भी बताता है कि आपका नं० कब है, डाक्टर कितने मरीजों को देख चुके है।

ABHA की सुरक्षा और गोपनीयता

ABHA एक सुरक्षित और गोपनीय प्लेटफॉर्म है, जो ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करता है। इसका मतलब है कि आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड केवल आपके द्वारा ही एक्सेस किए जा सकते हैं और आप ही उसे दूसरों के साथ साझा करने का निर्णय ले सकते हैं। अत: ABHA Card Benefits लेने में कोई डर या खतरा नही हैं ।

आभा और आयुष्मान कार्ड में अंतर

आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) भारत के गरीब परिवारों की स्वास्थ्य संबंधी मदद करने पर केंद्रित है, ताकि उन्हें उचित और सुलभ इलाज मिल सके। जबकि आभा (ABHA) कार्ड हर भारतीय के लिए उपलब्ध है, जो स्वास्थ्य सेवा को डिजिटल और आसान बनाने पर केंद्रित है।

हेल्प डेस्क (Help Desk)

आधिकारिक वेबसाईटयहां क्लिक करें
टोल फ्री नंबर1800114477 | 14477
पताNational Health Authority9th Floor, Tower-l,
Jeevan Bharati Building,Connaught Place,New Delhi – 110001
होम पेज यहां क्लिक करें

समापन (Conclusion)

इस आर्टिकल में ABHA Card Benefits सहित संपूर्ण विवरण को प्रस्तुत करने का यथा संभव प्रयास किया है , आशा है आप इस जानकारी को पढ़कर अवश्य लाभांवित हुये होंगे और दुसरों को भी लाभांवित कर पायेंगे। अंत तक इस जानकारी युक्त लेख को पढ़ने के लिये बहुत – बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़े:-

प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना

सामान्य प्रश्नोत्तर (FAQs)

क्या ABHA Card Benefits हर कार्ड धारक को समान रुप से मिलता है?

हाँ, हर आभा कार्ड धारको को समान रुप से मिलता है ।

क्या ABHA Card Benefits आयुष्मान कार्ड धारको को भी मिलेगा ?

हाँ आयुष्मान कार्ड धारको को भी मिलेगा।

क्या ABHA Card Benefits आयुष्मान कार्ड धारको को भी मिलेगा ?

हाँ, ABHA Card Benefits नौकरी पेशा वाले व्यकि भी ले सकते है।

क्या ABHA Card और आयुष्मान कार्ड दोनो एक ही है ?

नही, दोनों कार्ड अलग-अलग है ।

शब्दावली (Terminology)

  1. ब्लॉकचेन तकनीकी : ब्लॉकचेन एक विकेन्द्रीकृत(Decentralized), वितरित और डिजिटल बहीखाता है जिसका उपयोग कंप्यूटरों में किसी भी रिकार्ड (जैसे- स्वास्थ्य या लेनदेन को ) डिजिटल रुप में अत्यंत सुरक्षित तरीके से रखने के लिए किया जाता है। बिना आपके सहमति के रिकॉर्ड को बदला नही जा सकता है । ↩︎
  2. ओपीडी(OPD): OPD का पूरा नाम Out Patient Department होता है। ओपीडी में उन मरीज़ों को रखा जाता है जिनको अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नही है। उनको सही परामर्श जांच और दवाइयां देने के बाद घर भेज दिया जाता है। ↩︎
Share this

Leave a Comment