Ayushman Bharat Yojana- बीमार अब ना रहेगा लाचार । अरोग्य भारत अभियान

Join Whatsapp Group
Join Telegram channel

Ayushman Bharat Yojana , जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है, एक ऐतिहासिक पहल है जो भारतीय स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि उनके जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास भी करती है । ऐसा कहा जाता है कि जिस देश की शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था जितनी अधिक सक्षम होगी वह देश उतना ही अधिक तरक्की के शिखर पर पहुचेगा ।

आयुष्मान भारत योजना देश के आम नागरिकों के स्वास्थ्य और चिकित्सा व्यवस्था को सक्षम और मजबूत बनाने का एक वरदान है। इस लेख में हम Ayushman Bharat Yojana के उद्देश्य,लाभ, पात्रता, चिकित्सा सुविधा सभी पहलुओं पर व्यापक विवरण प्रस्तुत कर रहे है ।

Table of Contents

What is Ayushman Bharat Yojana- आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित देश की सबसे बडी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य योजना है जो कि पूरे देश में समान रुप से लागू है | 23-सितम्बर 2018 को यह योजना लागू की गयी । इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष पाच लाख (500000) रुपये तक के नि:शुल्क इलाज का प्राविधान है । प्रारम्भिक दौर में इस योजना के तहत लगभग दस लाख भारतीय परिवरों अर्थात पचास करोड से अधिक जनसंख्या को कवर किया गया था । समय के साथ इस योजना में चिकित्सा सुविधाओं और लाभार्थी परिवारो की संख्या में वृद्धि हो रही है ।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना एक पेपरलेस स्वास्थ्य योजना है जो सभी सरकारी अस्पतालों और सुचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों में भर्ती होने के ख़र्चों का एक कैशलेस कवर प्रदान करती है । Ayushmana Bharat Yojana एक स्वास्थ्य बीमा है जो अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों, अस्पताल में भर्ती होने के पूर्व के ख़र्चों,दवाइयाँ और और इलाज के दौरान अस्पताल में भर्ती होने के बाद हुए खर्चों को कवर करती है।

आयुष्मान भारत योजना की विशेषताए-

1-पाँच लाख का बीमा कवर:

Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत लाभार्थी परिवारो को पाच लाख रुपये तक का सालाना ईलाज सुचीबद्ध निजी एवं सभी सरकारी चिकित्सालयो में नि:शुल्क होता है।

2- कैशलेश ईलाज:

Ayushmana Bharat Yojana के अंतर्गत नगदरहित ईलाज की व्यस्था है अर्थात ईलाज के खर्चे को सरकार द्वारा अस्पताल के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

3- स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता:

Ayushmana Bharat Yojana के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रो की स्थापना की गयी है जहाँ पर उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध है।

4- दिव्यांग और वृद्ध नागरिकों का समर्थन:

Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत दिव्यांग और वृद्ध नागरिकों को विशेष स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलता है।

5- आनलाइन पंजीकरण:

Ayushmana Bharat Yojana के तहत, लाभार्थी अपने बीमा कार्ड ( आयुष्मान कार्ड या गोल्डेन कार्ड ) का आनलाइन पंजीकरण अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्रो से करवा सकता है।

Eligibility of Ayushman Bharat Yojana- पात्रता

Ayushman Bharat Yojana की पात्रता श्रेणी निम्नलिखित है –

  1. SECC सूची -2011 के सभी लाभार्थी- [Socio Economics and Caste Census- सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना ]
  2. अंत्योदय राशन कार्ड धारक
  3. श्रम विभाग में पंजीकृत सभी निर्माण श्रमिक
  4. पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक

कन्या सुमंगला योजना

आयुष्मान भारत योजना से किसे बाहर रखा गया है?

आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ से निम्नलिखित श्रेणी के परिवारो को बाहर रखा गया है ।

  • जिनके पास यंत्रीकृत कृषि उपकरण हैं
  • सरकारी कर्मचारी
  • जिन लोगों के पास तीन या चार पहिया वाहन है
  • रुपये 10,000 प्रति माह से अधिक कमाने वाले लोग।
  • 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि वाले भूस्वामी।
  • जिनके पास मोटर चालित मछली पकड़ने वाली नाव है
  • गैर-कृषि सरकारी उद्यमों में कार्यरत श्रमिक
  • आयकर दाता

Benifits of Ayushmana Bharat Yojana- आयुष्मान भारत योजना से लाभ

जैसा कि हम जानते है कि Ayushman Bharat Yojana में पाच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज कवर है जिसका का लाभ लेने के लिये प्रत्येक लाभार्थी को एक विशेष प्रकार का कार्ड जारी किया जाता है जिसे आयुष्मान गोल्डेन कार्ड कहा जाता जाता है ।

आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड ‌- Ayushman Bharat Golden Card

परिवार व स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना ) के तहत जारी किये गए स्वास्थ्य बीमा कार्ड को ही आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड कहते हैं। सामान्य तौर पर लोग इसे गोल्डेन कार्ड भी कहते है । इस कार्ड से आप किसी भी सरकारी या सुचीबद्ध निजी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा के तहत इलाज करवा सकते हैं।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप Ayushman Bharat Yojana का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड का होना नितांत आवश्यक है । आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिये निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिये-

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाईल फोन

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर की गई बीमारी

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 1350 से अधिक बीमारीयों को कवर किया गया है जिसमे से प्रमुख निम्नलिखित है ।

  • कैंसर
  • गुर्दे के रोग
  • दिल के रोग
  • जिगर के रोग
  • सांस की बीमारियों
  • मस्तिष्क संबंधी विकार
  • मानसिक बीमारियां
  • जलने की चोटें
  • नवजात रोग
  • जन्मजात विकार
  • संचारी रोग (जैसे तपेदिक और मलेरिया)
  • डेकेयर प्रक्रियाएं और सर्जरी
  • दुर्घटना चोट
  • सभी प्रकार के आपरेशन या सर्जरी
  • कोविड-19 महामारी

आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत किन बीमारियों को बाहर रखा गया है

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निम्नलिखित बीमारीयों या चिकित्सा सुविधा को बाहर रखा गया है ।

  • बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) परामर्श और प्रक्रियाएं
  • प्रजनन संबंधी उपचार जैसे इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ)
  • कॉस्मेटिक सर्जरी और प्रक्रियाएं
  • दंत चिकित्सा उपचार और प्रक्रियाएं
  • एचआईवी/एड्स उपचार
  • नशीली दवाओं और शराब का पुनर्वास

Ayushman Bharat Yojana Registration Process- आयुष्मान भारत योजना पंजीकरण प्रक्रिया

आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण की प्रकिया केवल और केवल आनलाइन माध्यम ही है। इसके अलावा पंजीकरण का कोई और विकल्प नही है ।

1- Registration Place-पंजीकरण स्थल

आयुष्मान भारत योजना में सफलता पूर्वक पंजीकृत होने के बाद गोल्डेन कार्ड जारी होता है । लाभार्थी निम्नलिखित पंजीकरण स्थलों पर जाकर अपने आपको Ayushman Bharat Yojana में पंजीकृत करा सकता है –

  • जन सुविधा केंद्रों (CSC) पर
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर
  • सभी मंडलीय अस्पतालों में
  • जिला राजकीय अस्पतालों में
  • आयुष्मान भारत अरोग्य केंद्रों पर
  • विभाग या आशा कार्यकर्ती द्वारा लगाये गये कैम्प स्थ्लों पर

2- How to Register- पंजीकरण कैसे करे-

जैसा कि हमें ज्ञात हो चुका है कि Ayushman Bharat Yojana में आनलाइन माध्यम से ही पंजीकरण होता है | पंजीकरण स्थल पर आवश्यक दस्तावेज और मोबाईल फोन के साथ उपलब्ध होकर निम्नलिखित चरणों से गुजरना पडता है ।

  • पंजीकरण कर्ता द्वारा लाभार्थी का आवश्यक दस्तावेज लेकर पात्रता की जाँच की जायेगी ।
  • लाभार्थी की पात्रता पुष्ट होने परआधार नम्बर प्रविष्ट किया जायेगा ।
  • आधार नम्बर प्रविष्ट करने पर आधार रजिस्टर्ड मोबाईल पर OTP आयेगी ।
  • OTP सत्यापित होने के बाद पंजीकरण कर्ता द्वारा लाभार्थी का व्यक्तिगत विवरण डालकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण कर दिया जायेगा।
  • लाभार्थी के बायोमेट्रिक/ फिंगर प्रिंट प्रमाणन द्वारा पंजीकरण को लाक किया जायेगा ।
  • पंजीकरण लाक होने के बाद सत्यापन हेतू अग्रेसित हो जाता है ।
  • सम्बंधित विभाग द्वारा सत्यापनोपरांत विवरण सही पाये जाने पर आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड जारी कर दिया जाता है ।
  • विभाग द्वारा समय- समय पर आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड का वितरण लाभार्थी को कर दिया जाता है ।
  • लाभार्थी अपने आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड को जन सुविधा केंद्रों (सी एस सी )से भी आनलाईन डाउनलोड करवा सकता है ।

आयुष्मान भारत योजना-अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया

Ayushman Bharat Yojana को प्रधान मंत्री जन अरोग्य योजना ( Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana- PMJAY ) लोग पात्र हैं, उनके लिए Ayushman Bharat Yojana में प्रति परिवार प्रति वर्ष पाच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। अधिकांश स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के विपरीत, आयुष्मान भारत योजना में पहले से मौजूद स्वास्थ्य स्थितियों या बीमारियों का भी ईलाज कवर होता है। इसमें आपरेशन व सामान्य चिकित्सा खर्च भी शामिल है, हालाँकि कुछ परिस्थितियों में चिकित्सा और शल्य चिकित्सा दोनों खर्चों की भरपाई एक साथ नहीं की जा सकती।एक से आधिक सर्जरी के मामले में, पहली सर्जरी का बीमा सबसे अधिक लागत पर किया जाता है। दूसरे को 50% और तीसरे को 25% की छूट मिलती है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए मरीज को इस योजना से सूचीबद्ध अस्पताल में भर्ती होना होगा । फिर, अस्पताल के कर्मचारियों को अपना आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड दिखाना होता है जिससे लाभार्थी होने के प्रमाणिकता की पुष्टि हो सके कि आप लाभार्थी है।

आयुष्मान भारत योजना हेल्प डेस्क (Help Desk)

आधिकारिक वेबसाईटयहां क्लिक करें
टोल फ्री नम्बर14555/1800111565
पता9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building,
Connaught Place, New Delhi – 110001
होम पेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : आयुष्मान भारत योजना किस मंत्रालय या विभाग की योजना है ?

Ans : आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ्य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय भारत सरकार की योजना है ।

Q : Ayushman Bharat Yojana की शुरुवात कब हुई ?

Ans : आयुष्मान भारत योजना की शुरुवात 23 सितम्बर 2018 को हुई ।

Q : आयुष्मान भारत योजना का दूसरा नाम क्या है ?

Ans : आयुष्मान भारत योजना का दूसरा नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है ।

Q : आयुष्मान भारत दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans : आयुष्मान भारत दिवस हर साल 30 अप्रैल को मनाया जाता है ।

Q : आयुष्मान भारत योजना किन राज्यों ने लागू नहीं किया? है ?

Ans : Ayushman Bharat Yojana को तीन राज्यों ने लागू नही किया है । 1- दिल्ली 2- ओडिसा 3- पश्चिम बंगाल

Share this

3 thoughts on “Ayushman Bharat Yojana- बीमार अब ना रहेगा लाचार । अरोग्य भारत अभियान”

Leave a Comment