One Student One Laptop Yojana: तकनीकी कॉलेजों के हर छात्र को लैपटॉप : AICTE ने लिखा पत्र ।

Join Whatsapp Group
Join Telegram channel

सरकार छात्रों को तकनीकी शिक्षा और उनके अध्ययन के लिए आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करती है ताकि छात्रों को आज के डिजिटल युग में किसी परेशानी का सामना न करना पडे। One Student One Laptop Yojana (एक छात्र एक लैपटॉप योजना) भारत सरकार और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE1) के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षा के क्षेत्र में शुरु की गयी एक नई योजना है। यह योजना छात्रों के लिये तकनीकी शिक्षा को डिजिटल संसाधनों के साथ अध्ययन करने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करती है, ताकि उन्हें भविष्य के लिए डिजिटल सक्षम नागरिक के रुप में तैयार किया जा सके।

इस लेख के द्वारा छात्रों को डिजिटल युग के साथ कदम मिलाने और उनके शिक्षा में नवाचार लाने के सरकारी प्रयास को सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की गयी है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप यह जान सकेंगे कि यह योजना क्या है , इसकी पात्रता क्या होनी चाहिये, इसका लाभ किस वर्ग के विद्यार्थी को मिलेगा और किस प्रकार मिलेगा।

One Student One Laptop Yojana क्या है?

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद अर्थात AICTE (All India Council for Technical Education) ने तकनीकी कालेजो में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थीयों को डिजिटल रुप से प्रोन्नत करने के लिए “One Student One Laptop Yojana” की पहल की है। इस योजना के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा में अध्ययनरत हर विद्यार्थी को एक लैपटाप उपलब्ध कराने का प्राविधान किया गया है। तकनीकी शिक्षा से जुडे प्रत्येक विद्यार्थी को भारत सरकार और AICTE के संयुक्त प्रयास से नि:शुल्क लैपटॉप दिया जाएगा। यह योजना विद्यार्थियों को तकनीकी जगत में नवाचार और नए ग्रोथ अवसरों के साथ डिजिटल दुनिया से कदम मिलाकर चलने में मददगार साबित होगी।

योजना विवरण एक नजर में (Highlights)

योजना का नामOne Student One Laptop Yojana
विस्तार क्षेत्रAICTE से संबद्ध देश के सभी तकनीकी कालेज
लागू तिथिOct-2023
उद्देश्यतकनीकी विद्यार्थीयों डिजिटल सक्षम बनाना।
लाभनि:शुल्क लैपटाप
लाभार्थीतकनीकी कालेजों के विद्यार्थी
आवेदन प्रक्रियासंबन्धित कालेज द्वारा
आधिकारिक वेबसाईटhttps://www.aicte-india.org

One Student One Laptop Yojana के उद्देश्य

One Student One Laptop Yojana के प्रमुख उदेश्य निम्नलिखित है।

  • तकनीकी शिक्षा के पहुंच को डिजिटल माध्यम से बढ़ावा देना।
  • ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रुप से कमजोर है उनको भी डिजिटल क्रांति की मुख्य धारा में लाना।
  • डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करना ताकि विद्यार्थी तकनीकी जगत में निपुणता प्राप्त कर सकें।
  • विद्यार्थी नए तकनीकी करियर अवसरों को पहचान कर नौकरी के लिए खुद को तैयार हो सके।
  • तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुझान को बढ़ाना।
  • विद्यार्थीयों को लैपटॉप उपलब्ध कराकर डिजिटल गैप कम करना।

Artificial Intelligence : कृत्रिम बुद्धिमत्ता का युग : बदलाव की ओर दुनिया

One Student One Laptop Yojana की विशेषताए

“एक छात्र एक लैपटॉप योजना की प्रमुख विशेषतायें निम्नलिखित है।

  • यह योजना भारत सरकार और AICTE के संयुक्त तत्वाधान में शुरु की गयी है।
  • One Student One Laptop Yojana में हर तकनीकी विद्यार्थी को एक लैपटाप नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • इस योजना के माध्यम से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया है।
  • AICTE से मान्यता प्राप्त सभी कालेजों के विद्यार्थीयों को इस योजाना से लाभांवित किया जायेगा।
  • One Student One Laptop Yojana अभी केवल तकनीकी छात्र-छात्राओं के लिये है ।
  • यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy- NEP-2020)2 के तहत शुरु की गयी है।
  • AICTE द्वारा इस योजना को शुरु करने तथा सफल क्रियान्वयन करने वाले अपने कालेजों को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।
  • इस योजना के क्रियान्वयन हेतू CSR फंड 3 का उपयोग किया जायेगा।

One Student One Laptop Yojana में सम्मिलित पाठ्यक्रम

AICTE ने अपने सभी सम्बद्ध कालेजों को पत्र लिखकर One Student One Laptop Yojana को सुचारु रुप से क्रियांवित करने का निर्देश जारी किया है।अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के द्वारा निम्नलिखित पाठ्यक्रम के विद्यार्थीयों को इस योजना मे सम्मिलित किया गया है।

  • फार्मेसी (Pharmacy)
  • इंजीनियरिंग(Engineering)
  • मैंनेजमेंट (Management)
  • आर्किटेक्चर (Architecture)
  • प्लानिंग (Planning)

AICTE ने कहा है कि भविष्य में विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, प्रौद्योगिकी, वाणिज्य, कला, आदि पाठ्यक्रमों मे भी इस योजना को विस्तारित किया जायेगा।

One Student One Laptop Yojana हेतू पात्रता

इस योजना के संबंध में AICTE के अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीताराम ने बताया कि AICTE से मान्यता प्राप्त सभी कॉलेजों से आर्थिक रूप से सक्षम छात्रों को अपना लैपटॉप स्वयं खरीदने और सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए CSR Fund के माध्यम से लैपटॉप देने की अपील की गई है।

  • यह योजना अभी केवल AICTE से सम्बद्ध तकनीकी कालेजों के विद्यार्थीयों के लिये ही है।
  • सामाजिक और आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थी इस योजना के पात्र है।
  • दिव्यांग विद्यार्थी भी इस योजना के पात्र है।

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

एक छात्र एक लैपटॉप योजना में आवेदन के लिये निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है‌-

  • विद्यार्थी का आधारकार्ड
  • एक फोटो
  • कालेज की फीस रसीद (जिस कालेज में विद्यार्थी अध्ययनरत है)
  • कालेज का आई- कार्ड (जिस कालेज में विद्यार्थी अध्ययनरत है)
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र ( आरक्षण के संबध में)
  • निवास प्रमाण पत्र

One Student One Laptop Yojana आवेदन प्रक्रिया

यह योजना अभी हाल में ही लागू की गयी है जिसके कारण क्रियांवयन के लिये आवश्यक तैयारी अभी चल रही है । यह स्पष्ट अभी नही हो सका है कि One Student One Laptop Yojana में पंजीकरण किस माध्यम से किया जायेगा। वैसे इस तरह की योजनाओं में पंजीकरण मुख्यत: कालेज द्वारा उपलब्ध कराये गये डाटा के आधार पर होता है । अर्थात संबंधित कालेज अपने डाटाबेस से ही विद्यार्थीओं का पंजीकरण करके उपयुक्त प्रभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतू अग्रेसित कर देता है।

कालेज द्वारा आवेदन अग्रेसण के पश्चात सत्यापनकर्ता अधिकारी द्वारा आवश्यक जाँच / सत्यापन कर लेने के बाद फाइनल सूची तैयार कर अनुमोदन के लिये भेज दी जाती है। अनुमोदनोपरांत सरकार/ संबंधित विभाग द्वारा लैपटाप वितरण के लिये तिथि निर्धारित करके चयनित/ पात्र विद्यार्थी को लैपटाप दे दिया जाता है।

इस योजना के आवेदन प्रक्रिया के बारे में जैसे ही स्पष्ट दिशा निर्देश जारी होगा हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से अवश्य सूचित करेंगे।

हेल्प डेस्क (Help Desk)

Official WebsiteClick Here
Help Line NumberPhone: 011-26131576-78,80
Address All India Council for Technical Education
Nelson Mandela Marg,Vasant Kunj, New Delhi-110070
Home pageClick Here

सामान्य प्रश्नोत्तर ( FAQ)

यह योजना किस वर्ग के विद्यार्थीयों के लिये लागू की गयी है?

यह योजना अभी तकनीकी शिक्षा से जुडे विद्यार्थीयों के लिये लागू की गयी है।

क्या यह योजना दिव्यांग वर्ग के विद्यार्थीयों के लिये भी है?

हाँ, यह योजना दिव्यांग वर्ग के विद्यार्थीयों के लिये भी है।

यह योजना किस संस्था द्वारा लागू की गयी है?

यह योजना अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा लागू की गयी है।

क्या यह योजना गैर तकनीकी कालेज के विद्यार्थीयों के लिये भी है?

फिलहाल अभी तो नही है किंतु भविष्य में विस्तारित की जा सकती है।

इस योजना के क्रियांवयन हेतू फंड की व्यवस्था कैसे होगी?

One Student One Laptop Yojana के क्रियांवयन हेतू फंड की व्यवस्था CSR Fund से होगी।

शब्दावली (Terminology)

  1. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE): तकनीकी शिक्षा के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर सर्वेक्षण करने और देश में समन्वित और एकीकृत तरीके से विकास को बढ़ावा देने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा बनाई गई संस्था है। इसकी स्थापना नवंबर 1945 में एक राष्ट्रीय-स्तर की सर्वोच्च सलाहकार संस्था के रूप में की गई थी। ↩︎
  2. नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 को प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी मिलने के बाद 29 July 2020 को लागू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत में शिक्षा को विश्व स्तर पर लाना है जिससे भारत महाशक्ति बन सके। ↩︎
  3. CSR (Corporate Social Responsibility-नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व): व्यवसाय का संचालन करने का एक तरीका है जिसके द्वारा कॉर्पोरेट संस्थाएँ या कम्पनीयॉ अपने लाभांश में से कुछ हिस्सा सामाजिक रूप से अच्छे कार्यों में योगदान करती हैं ↩︎
Share this

34 thoughts on “One Student One Laptop Yojana: तकनीकी कॉलेजों के हर छात्र को लैपटॉप : AICTE ने लिखा पत्र ।”

  1. Интернет-магазин автоэлектроники ParkCam — умные решения для вашего авто
    парк кам интернет магазин автоэлектроники

    Reply

Leave a Comment