About the Website
हमारी वेबसाईट https://sarkariallyojana.in पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। इस वेबसाईट में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाती हैं। इस वेबसाईट का उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में सही और सटीक जानकारी प्राप्त करने में मदद करना है ताकि आम आदमी उन योजनाओं का उचित लाभ उठा सकें।
इस वेबसाईट के माध्यम से हम आपको योजनाओं के विवरण, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंडों, योजना के लाभ, और इनके तहत की जाने वाली नवाचारिक जानकारी उपलब्ध कराते हैं। हम सरकारी योजनाओं के बारे में सही और सटीक जानकारी दे कर समाज के विभिन्न वर्गों की आर्थिक सहायता और विकास को संवर्धित करने का प्रयास करते हैं।
हमारे इस वेबसाईट पर सरकारी योजनओं के अलावा आवश्यक और महत्वपूर्ण तकनीकी ज्ञान (Technical Knowledge) तथा चर्चित मुद्दों Trending Trends) पर भी एकदम सटीक जानकारी पूर्ण विवरण सहित उपलब्ध कराई जाती है। ताकि आप समय के साथ तकनीकी ज्ञान और चर्चित मुद्दों पर अपने आपको अद्ययतन / तरोताजा (Up-to -date) रख सके।
यह वेबसाईट समाज के निम्नलिखित वर्गों के लिये उपयोगी है।
- भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी चाहने वालों के लिये ।
- राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी चाहने वालों के लिये ।
- उपयोगी तकनीकी ज्ञान (Technical Knowledge) की जानकारी रखने वालों के लिये।
- वर्तमान घटना क्रम / चर्चित मुद्दों (Trending Trends) पर जानकारी रखने वालों कि लिये।
- किसानों के लिये ।
- विद्यार्थियों के लिये।
About the owner
मेरा नाम अनिल कुमार है। मैं B.Sc. स्नातक, B.Ed तथा PGDCA (Post Graduate Diploma In Computer Application) हूँ। हम 2006 से सरकारी योजनाओं पर कार्य करके लोगो की मदद कर रहा हूँ। इतने दिनों के अपने कार्य अवधि के दौरान हमने यह महसूस किया कि सरकारी योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ लेने के लिये समाज का एक ऐसा वर्ग है जिसको को इधर-उधर भटकना पडता है। इतना ही नही सामन्य तकनीकी जानकारी के लिये भी लोग परेशान होते है। फिर भी सही जानकारी नही मिल पाती है बल्कि लोगो का आर्थिक शोषण भी होता है। अपने इस अनुभव और Passion से प्रेरित होकर करोडों भारतीयों के मदद के लिए यह वेबसाईट लांच किया हूँ। आशा है हमारी वेबसाईट आपकी मदद करने में सफल हो रही हैं।
हम और हमारी टीम हमेशा आपकी सेवा में तत्पर है, और हम यह मानते हैं कि जानकारी का सही और विश्वसनीय होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम आपके सभी प्रश्नों का समाधान करने तथा आपको योजनाओं और टेक्नोलाजी के साथ अपडेट रखने में समर्थ हूँ।
यदि आपको हमसे कोई प्रश्न या सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें या हमारे Contact Us पेज का उपयोग करें। आपकी सहायता करने में हमें खुशी होगी ।
ईमेल: yojanainfojankari@gmail.com