Kanya Sumangala Yojana-2023 Best Scheme for Girls Child

Join Whatsapp Group
Join Telegram channel

Kanya Sumangala Yojana (कन्या सुमंगला योजना) उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है ,जैसा कि हम सब जानते है कि भारत का सामाजिक परिवेश एवं संरचना अपने आप में अनेक विविधताओं और जटिलताओं को समेटे हुआ है | समय -समय पर सरकार द्वारा समाज कल्याणकारी योजनाओ द्वारा विभिन्न वर्गो के पात्र लाभार्थिओं को लाभांवित किया जाता है , इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना  का  शुभारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढाई तक के लिये सरकार द्वारा 15000 रुपये दिये जा रहे है । यह 15000 रुपये की धनराशी अलग-अलग 6 किस्तों में एक निश्चित समय अंतराल पर प्रदान किया जाता है ।

किस परिवार की बेटियां इस योजना की लाभार्थी होंगी , कब और कैसे कितना रुपया मिलेगा, इसके लिये निर्धारित पात्रता एवं योग्यता क्या है , इन सभी महत्वपूर्ण बिंदूओ के साथ- साथ इस योजना के अन्य सभी पहलूओं क्रमवार विस्तृत विवरण के साथ यह जानकारी प्रस्तुत है । कृपया ध्यानपूर्वक पूरा पढे एवं योजना का लाभ उठाये ।

Kanya Sumangala Yojana

Kanya Sumangala Scheme Kya Hai- कन्या सुमंगला योजना क्या है ?

महिला सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की प्रतिबध्ता है । इसी को दृष्टिगत रखते हुये उ. प्र. राज्य सरकार द्वारा “कन्या सुमंगला योजना” लागू करने का निर्णय लिया गया । बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनने में सहायता करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच पैदा करना । इन्ही सब उद्देश्यों को ले करके राज्य सरकार द्वारा Rs 1200 करोड के बजट के साथ दिनांक 01-04-2019 को कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया गया । जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी बालिका को विभिन्न समय अंतराल पर 6 किस्तों में कुल 15000 रुपया दिये जाने का प्राविधान है ।

कन्या सुमंगला योजना का भविष्य :-

चूकि यह योजना नवजात बालिकओं से शुरु होती है , जब – जब किसी पात्र परिवार में कोई बालिका जन्म लेगी तब-तब आवेदन होगा । सरकार द्वारा हर वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिये बजट निर्धारित किया जाता है और नामंकन बढाने लिये आशा कार्यकर्ती और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पात्र परिवारो को कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) में नामांकन हेतू प्रेरित भी किया जाता है। अब तक कुल लाभार्थी बालिकाओं की संख्या 9.36 लाख है । अत: यह योजना समय के साथ चलती रहेगी ।

Kanya Sumangala Yojana Eligibility – कन्या सुमंगला योजना की पात्रता

  • उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी परिवार ही इस योजना का लाभार्थी बन सकता है ।
  • लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रुपये 3 लाख तक हो ।
  • अधिकतम दो बच्चों का परिवार ही इस योजना का लाभार्थी हो सकता है ।
  • कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) का लाभ परिवार की अधिकतम दो बालिकाओं को ही मिल सकेगा ।
  • यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है और द्वितीय प्रसव में दो जुडवा बालिकायें पैदा होती है तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनो बालिकओं को योजना का लाभ मिलेगा।
  • यदि किसी परिवार ने विधिक रुप से बालिका को गोद लिया है तो भी गोद ली गयी बालिका को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकाये ही Kanya Sumangala Yojana की लाभार्थी हो सकती है ।

कन्या सुमंगला योजना के लाभ –

चरण विवरण धनराशी
( रुपये में
)
प्रथम नवजात बालिका (0- 9 माह तक) 2000
द्वितीय बालिका की उम्र अधिकतम एक वर्ष हो और एक वर्ष के भीतर वाला टीकाकरण
हो चुका हो ।
1000
तृतीय बालिका जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र में प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो। 2000
चतुर्थ बालिका जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र में छठवी कक्षा में प्रवेश लिया हो । 2000
पाचवां बालिका जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र में नवमी कक्षा में प्रवेश लिया हो । 3000
छठा वे सभी बालिकायें सम्मिलित होंगी जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र में १२ वी कक्षा उत्तीर्ण करके
स्नातक -डिग्री या दो- वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो ।
5000
  कुल योग 15000

Kanya Sumangala Yojana – Documents: आवश्यक दस्तावेज

Kanya Sumangala Yojana में आवेदन करने के लिये निम्नलिखित द्स्तावेज/ Documents की आवश्यकता होती है ।

  • बालिका के माता-पिता का आधार कार्ड
  • बालिका का आधारकार्ड (Optional)
  • बालिका का जन्म प्रमाणपत्र
  • हलफनामा
  • आवेदक का बैंक पासबुक( माता या पिता या बालिका )
  • स्कूल का प्रमाण पत्र (यदि बालिका किसी स्कूल/कालेज में पढती है तो )
  • बालिका का एक फोटो
  • माता-पिता के साथ बालिका का ज्वाईन फोटो

Kanya Sumangala Yojana -2023 Registration Process

1- Online Registration

प्राथमिक रुप से आवेदन आनलाईन माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे जिसके लिये निम्नलिखित प्रक्रिया है –

  1. कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. वेबसाईट पर बाएँ ओर ” नागरिक सेवा पोर्टल” के लिंक पर क्लिक करना है |
  3. इसके बाद एक विण्डो खुलती है जिसमें दो विकल्प होते है. यदि आप इसमें पहले से रजिस्टर हैं तो लॉग इन क्रिडेंसियल के द्वारा लॉग इन करे, यदि लॉग इन क्रिडेंसियल नहीं है तो आपको इसमें रजिस्टर करके लॉग इन करना होगा |
  4. लॉग इन करने के बाद नये रजिस्ट्र्शन फार्म का पेज खुलता है।
  5. इसके बाद सभी वांछित जानकारी भरकर उस फार्म को सबमिट कर देना है |
  6. सभी आवश्यक जानकारी भर कर सबमिट बटन पर क्लिक कर देने पर Kanya Sumangala Yojana में आपका आवेदन हो जायेगा |
  7. आनलाईन आवेदन हेतू आप अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र (CSC ) से भी सम्पर्क कर सकते है ।

2- Offline Registration

ऐसे आवेदक जो आनलाईन माध्यम से आवेदन करने में सक्षम नही है वे अपने आवेदन आफलाईन माध्यम से भी जमा करवा सकते है । इसके लिये निम्नलिखित चरण है —

  1. यदि आप Kanya Sumangala Yojana को ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर इसका फार्म लेना होगा ।
  2. इस आवेदन फॉर्म मे सभी वांछित सूचनाओ को दर्ज करना होगा।
  3. आवेदन पत्र के सभी विवरण भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न कर दें |
  4. फिर इस फॉर्म को उसी कार्यालय में जमा कर दें, वहां पर इसकी जाँच की जाएगी |
  5. जाँच में सब सही होने पर आप Kanya Sumangala Yojana का लाभ लेने के लिए पात्र हो जायेंगे |
  6. ऑफलाइन आवेदन हेतू आप अपने क्षेत्र के आशा कार्यकर्ती या आँगनवाणी कार्यकर्ती से सहायता ले सकते है ।

आयुष्मान भारत योजना

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

यदि आप Kanya Sumangala Yojana के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप महिला एवं बाल विकास विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है अथवा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी इस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से टोल फ्री नं. 1808330100 लेकर योजना की डिटेल जानने के लिए जन सम्पर्क अधिकारी से बात कर सकते हैं।

FAQ

Q : कन्या सुमंगला योजना किस राज्य के सरकार द्वारा चलाई जा रही है ?

Ans : उत्तर प्रदेश राज्य के सरकार द्वारा चलाई जा रही है।

Q : कन्या Kanya Sumangala Yojana में कुल कितने रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है ?

Ans :रुपये 15000 ( पंद्रह हजार रुपये मात्र ) ।

Q : कन्या सुमंगला योजना में 15000 रुपये एकमुश्त मिलेंगे क्या ?

Ans : नही, इसके लिये कुल छ: चरण निर्धारित किये गये है ,अर्थात कुल छ: बार में 15000 रुपये मिलेंगे ।

Q : कन्या सुमंगला योजना का लाभ किस परिवार को मिलता है ?

Ans :कन्या सुमंगला योजना का लाभ बालिकाओं सहित दो संतान वाले परिवार को मिलता है जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है ।

Q : कन्या सुमंगला योजना का लाभ बालको को भी मिल सकता है ?

Ans : नही, यह योजना सिर्फ बालिकाओ के लिये है ।

Q : क्या कन्या सुमंगला योजना आवेदन करने के बाद कोई आवश्यक सुधार या परिवर्तन किया जा सकता है ?

Ans : हाँ, किया जा सकता है जैसे खाता संख्या , पता इत्यादि में सुधार किया जा सकता है ।

Q : क्या कन्या सुमंगला योजना का लाभार्थी अपने आवेदन के स्टेटस को चेक कर सकता है ?

Ans : हाँ, आनलाईन लागइन करके स्टेटस चेक किया जा सकता है ।

Share this

3 thoughts on “Kanya Sumangala Yojana-2023 Best Scheme for Girls Child”

Leave a Comment