फायदा नं- 1

 प्रत्येक लाभार्थी को टूलकिट खरीदने के लिये सरकार द्वारा मिलेंगी रु 15000 (पंद्रह हजार रुपये ) की प्रोत्साहन राशी ।

फायदा नं- 2

प्रत्येक लाभार्थी को बेसिक और एडवांस दोनो ट्रेनिंग अवधि तक (जितने दिन  ट्रेनिंग चलेगी) प्रशिक्षण भत्ता के रुप में प्रतिदिन 500 (पाच सौ) रुपये  दिये जायेंगे। 

फायदा नं- 3

ट्रेनिंग के दौरान भोजन एवं आवास की निःशुल्क सुविधा सरकार द्वारा दी जायेगी और मजदूरी मुआवजा भी प्रदान किया जाएगा।  

फायदा नं- 4

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के कौशल संबर्धन और सहायता के लिये अधिकतम तीन लाख (3,00,000) रुपये तक की ऋण सहायता (लोन) सबसे कम ब्याज दर पर दिये जाने का प्राविधान है । 

फायदा नं- 5

इस योजना में पंजीकृत सभी पात्र लाभार्थियों को विश्वकर्मा के रुप में पहचान देने के लिये सरकार द्वारा यूनिक डिजिटल नम्बर युक्त एक प्रमाणपत्र (Certificate)  एवं आई. डी. कार्ड (Identity Card-ID Card) प्रदान किया जायेगा । 

लाईक और शेयर 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये बटन पर क्लिक करें।